धानेरा

भारी बारिश के चलते आई गुजरात में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। हवाई दौरे के बाद पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, सभी मंत्री और राज्य के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पीएम ये बैठक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही करेंगे। विजय रुपानी ने मंगलवार को ही संसद भवन में पीएम मोदी से इसको लेकर मुलाकात की थी, जिसके बाद पीएम ने ये फैसला लिया।

आपको बता दें कि सौराष्ट्र के बाद अब बारिश ने उत्तर गुजरात में कहर बरपाया है। भारी बारिश की वजह से बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह पानी में डूब गया है। सोमवार रात लगातार बारिश के चलते 25,000 से ज्यादा लोगों को सुरिक्षत स्थान पर ले जाया गया। इस बारिश से उत्तर गुजरात विशेषकर प्रभावित हुआ है। लगभग 1,000 लोगों को बचाया गाया और 15,000 को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते सौ से ज्यादा गांवों को खाली करने का आदेश दे दिया गया है। मानसून की इस बारिश में अब तक मरने वालों की तादाद 70 तक पहुंच चुकी है।

धानेरा में बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल पिछले 24 घंटों के भीतर धानेरा में 250 एमएम, पालनपुर में 255 एमएम, दांतिवाडा में 342 एमएम बारिश दर्ज की गई है। घरों में पानी भर जाने की वजह से लोग छत पर रहने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए बीके जिले में अब तक लगभग 10,300 लोगों को सुरिक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया है। वहीं मोरबी जिले से 950 लोगों को शिफ्ट किया गया है। पाटन जिले से भी 9790 लोगों को शिफ्ट किया गया है।