राजस्थान रॉयल

कल आईपीएल सीजन 10 का 27वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में आरसीबी और केकेआर की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट हो गई और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया।

आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका। क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) ने भी नहीं चल पाए। केकेआर की ओर से ग्रैंडहोम, नाथन कुल्टर नाइल और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया। मैच में तीन विकेट लेने वाले कोलकाता के कुल्टर नाइल ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।

राजस्थान के नाम था यह रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था। 18 अप्रैल 2009 को आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बना था। राजस्थान रॉयल की टीम महज 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी।

इस मैच में भी राजस्थान रॉयल रनों का पीछा करने उतरी थी। राजस्थान 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी। यह आईपीएल 2 का दूसरा मैच था। राजस्थान की बत्टिंग में महज तीन बल्लेबाजो ने 11-11 रनों की पारी खेली थी। और बाकी के बल्लेबाज तो दही का आकड़ भी नहीं छू पाए थे।

इस मैच में पूर्व भारतीय और टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में एक मेडेन ओवर के साथ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे।