shilpa shetty kundra

मुंबई : वाल्मिकी और दलित समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बयान ज़ारी करते हुए माफ़ी मांग ली है। शिल्पा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट ज़ारी करते हुए लिखा है ,” मै उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगती हूँ जिनकी भावनाएं मेरी वजह से आहत हुई हैं। ”shilpa shetty

बता दें कि पिछले दिनों एक प्रोग्राम के दौरान एक्टर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने दलित और पिछड़ी जाति पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘भंगी’ कह डाला था। मामले के सामने आने के बाद से ही सलमान-शिल्पा के खिलाफ दलित समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। कई जगहों पर दलित समाज के लोगों ने सलमान खान की फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और जहां-जहां सलमान की फिल्म दिखाई जा रही थी उन सिनेमाघरों में जमकर तोड़फोड़ तक कर डाली। दलित समाज के लोगों ने शिल्पा के भी पोस्टर-पुतले जलाकर इनदोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग रखी है।shilpa shettyरिपब्लिकन पार्टी के वाईस प्रेसिडेंट किशोर कुमार मासूम ने बताया कि उनकी पार्टी ने गोरेगाँव (मुंबई ) पुलिस स्टेशन में सलमान और शिल्पा के खिलाफ दलित समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। किशोर ने ये भी चेताया है कि अगर 48 घंटों के अंदर ही इनदोनों (सलमान-शिल्पा ) के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो दलित समाज पूरे देशभर में उग्र-प्रदर्शन करेगा।salmaan and shilpa

किशोर ने ये भी बताया कि ”मुझे पता चला कि शिल्पा शेट्टी ने माफ़ी मांग ली है। मगर उनके माफ़ी मांगने से हकीकत नहीं बदल सकती है। उन्होंने जो गलती की है उसकी कानूनी कार्यवाही होगी और दोषी पाते हुए उन्हें 5 साल तक की सजा भी हो सकती है।shilpa shetty

ता दें कि जहां एक तरफ इन सब विरोध-प्रदर्शन से घबराई शिल्पा ने माफ़ी मांग ली है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अभी तक इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।