Sony Xperia

सोनी (Sony) ने Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra की कीमत भारत में कम कर दी हैं। गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, अब इनकी कीमत क्रमश: 17,990 रुपये और 27,990 रुपये कर दी गई है। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को 19,990 रुपये और 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर आप बदली हुई कीमत देख सकते हैं। Xperia XA1 को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और Xperia XA1 Ultra को जुलाई में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलते हैं। Xperia XA1 में 5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 64-Bit MediaTek Helio P20 Octa-Core Processor, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है .

वहीं, Xperia XA1 Ultra में 6-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले, Mali T880 MP2 900MHz GPU के साथ 64-Bit MediaTek Helio P20 Octa-Core Processor, 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।