यूपी के गाजीपुर में एक घर से 46 सांप निकाले गए है। सपेरे ने बीन बजा कर इन 46 सांपो को बिल से बाहर निकाला। जिसे देखकर पूरा गांव दंग रह गया। सांपों को पकड़ता देखने के लिए दिनभर मकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

मरदह क्षेत्र के बोगना गांव में कांता राजभर ने कहा, ”कुछ दिन पहले घर में एक सांप दिखा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसी बीच 2 दिन पहले मेरे छोटे लड़के विनोद की पत्नी अनीता के पैर पर एक सांप चढ़ गया। पिछले 2 दिन में 5 सांप दिखाई दिए। डर से हमने सपेरे को बुलाया। सपेरा बीन बजाकर सांपों को निकालने लगा, एक-एक करके घर से 46 सांप निकाले गए।”

सपेरा सांप के निकलते ही उन्हें मारता जा रहा था। अंत मे उसके हाथ एक विशाल नाग लगा, जिसपर वह काफी मशक्कत के बाद काबू कर पाया और उसे अपने साथ ले गया।

वहीँ, लखनऊ चिड़ियाघर के डायरेक्टर डॉ. अनुपम गुप्ता के मुताबिक़ केवल बीन बजाने से सांप कभी भी बाहर नहीं आ सकते है। सांप के कान नहीं होते है। इसलिए केवल बीन की आवाज सुनकर सांप बाहर नहीं सकते है। ऐसी कोई घटना भी अभी तक कहीं पर भी सामने नहीं आई है और न ही साईंटीफिकली ये अभी तक कहीं पर प्रूव हो पाया है।

46 सांप

गाजीपुर में एक घर से 46 सांप निकाले गए

सांप