नई दिल्ली : आज के समय में हर इंसान सिर्फ पैसा कमाने की होड़ में भाग रहा है। हर इंसान कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की फिराक में लगा हुआ है। पैसा एक ऐसी चीज़ है जो किसी के पास जितना भी हो फिर भी उसको कम ही लगता है। कुछ लोग तो यहाँ तक कहते हैं कि बचाया हुआ पैसा बुरे वक़्त में बड़े भाई की तरह काम आता है। इसलिए कुछ लोग हमेशा कुछ ना कुछ जोड़ते ही रहते हैं ताकि वही पैसा भविष्य में उनके काम आ सके। यही आदत उन्हें मुश्किल वक़्त में काम आती है।

पुराने नोट आपको बनायेंगे अमीर  old notes

इसी तरह कुछ लोगो को पुरानी चीजें जैसे , डाक टिकट ,पुराने नोट अथवा सिक्के कलेक्शन करने का बेहद शौक होता है। घर के बुजर्गों को ऐसा करते देख आज की युवा पीढ़ी व्यर्थ समझती है मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कभी-कभी यही आदतें आपको बड़ा फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए अगर आपको भी पुराने नोट कलेक्शन करने का शौक है तो इस ख़ास खबर पर बेहद ध्यान दीजियेगा हो सकता है कि आपके पास मौजूद सिर्फ एक पुराना नोट आपको रातो रात अमीर बना सकता है।

नोटों की होती है नीलामी, लाखों में लगती हैं बोलियाँ  5 rupees

आपमें से बहुत कम लोगो को ये पता होगा कि मौजूदा समय में पुराने नोटों की नीलामी भी होती है। जिसके लिए खरीददार ऊँची बोलियां भी लगाते हैं तो ज़रा सोचिये अगर आपका एक नोट भी बिक गया तो आप लखपति भी बन सकते हैं। दरअसल पुराने नोटों के कलेक्शन करने वाले लोग नोट पर लिखे खास नंबर के भी शौकीन होते हैं और वो सिर्फ उस ख़ास नंबर की वजह ही वो नोट हाई रेट पर खरीद लेते हैं।

5 रुपये का एक नोट बिकता है लाखों में 5 rupees note

आज हम आपको पांच रुपये के एक ऐसे ही नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपके पास है तो आप रातों रात अमीर बन जाएंगे। 24 मार्च 1975 को ज़ारी किया गया पांच रुपये का ये नोट आज लाखों की कीमत रखता है। किसान और ट्रैक्टर बने इस नोट की वजह से आप लखपति बन सकते हैं। इस नोट से पहले पांच के नोट में हिरन बना होता था। हरे और संतरी रंग के इस नोट को अगर आप सामनें से देखेंगे तो एक गुलाबी रंग के घेरे में आपको 5 लिखा हुआ दिखाई देगा। बायीं तरफ वॉटरमार्क से अशोक स्तम्भ बना हुआ है।

अमिताभ घोष के साइन वाला नोट सबसे महंगा 5 rupees

नोट के निचले हिस्से में आरबीआई का लोगो बना हुआ है। आपको बता दें कि जिन नोटों में दो बार 786 लिखा होता है, उन नोटों की कीमत लगभग 4 हजार रूपये है। सबसे ख़ास बात ये कि जिन नोटों पर गवर्नर के स्थान पर अमिताभ घोष का साइन होगा वो नोट सबसे महंगा बिकता है।