लखनऊ: योगी सरकार ने यूपी में एम-सेहत (मोबाइल सेहत) योजना शुरू की है। इस योजना के माध्‍यम से योगी सरकार ने प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। एम-सेहत एक एकीकृत, एंड्रॉयड और वेब आधारित मोबाइल सेवा है। एम-सेहत प्रीलोडेड मोबाइल एप्‍लीकेशन है, जो गर्भवती महिला और शिशुओ के स्‍वास्‍थ्‍य सबंधी डाटा को रियल टाइम डाटा के रूप में सुरक्षित रखता है।

एम-सेहत गृहभ्रमण के दौरान लाभार्थी को दिए गए परामर्श संबंधी सूचनाओं को अपडेट करने में भी मदद करता है। एम-सेहत का उपयोग बीमारियों की निगरानी और उपचार सहायता के लिए किया जा रहा है। एम-सेहत परियोजना प्रदेश के पांच जिलों बरेली, फैजाबाद, कन्‍नौज, मिर्जापुर और सीतापुर में शुरू की गई है। एम सेहत का उपयोग बीमारियों के निगरानी उपचार सहायता, महामारियों के विस्‍तार की निरंतर सूचना प्राप्‍त करके पुरानी बीमारियों के प्रबंधन के लिए किया जा रहा है।