akshay kumar

अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार को उन लोगों को करारा जवाब देते दिखे जो उनके फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर लगातार सवाल उठा रहे थे।

akshay kumar

पत्रकार जब अक्षय से ये सवाल पूछने लगे तो उन्होंने कहा-मैं ये पिछले 25 सालों से सुनता आ रहा हूं, जब कोई कुछ जीतता है तो कुछ ना कुछ चर्चा जरूर होती है। ये बिलकुल नया नहीं है। कुछ लोग हमेशा विवाद खड़ा करते हैं। क्योंकि उन्होंने वो अवार्ड नहीं जीता होता है।

akshay kumar

अक्षय पत्रकारों से बोले कि 26 सालों के बाद उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है और अगर वो चाहे तो उसे वापस ले सकते हैं। फिर पत्रकारों ने उनसे पूछा की क्या भविष्य में वो पद्म भूषण के लिए भी उपयुक्त हैं तो अक्षय बोले कि आपको ऐसे पुरस्कार जीतने के लिए गंभीर काम करना पड़ता है , तभी लोगों को लगता है कि आप उस अवार्ड के हकदार हो।