BJP Victory, Amit Shah Tweet, Sunil Deodhar, Nagaland Assembly Election 2018, Tripura Assembly Election 2018, Meghalaya Assembly Election 2018,

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने निर्णय लेने वाली सरकार देश को दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही। कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे। केंद में भाजपा सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं। पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है।

क्रॉस बॉर्डर व्यापार पर अमित शाह ने कहा कि हम लोग सभी दलों से बात करके इस मुद्दे पर फैसले करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की घटना ने पूरी दुनिया में हमने संदेश दिया कि हम हमारी सीमा की सुरक्षा के लिए गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी पार्टी को नहीं तोड़ा है, बिहार में नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस्तीफा दिया है।

अमित शाह ने कहा कि 2019 में इससे भी बढ़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। गुजरात के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात में जितने भी आरोप लगे हैं, वो सभी झूठे हैं। बंगलुरु में विधायकों को क्यों बंद करके रखा है। शिवपाल यादव का अभी एनडीए में आने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल में 50 से ज्यादा ऐसे काम किए हैं, जो पिछले 50 साल में नहीं हुआ है। हमारी सरकार ने गरीबों के जीवनस्तर में सुधार किया है। केंद्र सरकार ने सभी दलों की सहमति से देश में जीएसटी को लागू किया।

शाह बोले कि वन रैंक वन पेंशन का मामला पिछले काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने एक ही साल में इसे लागू किया। हमारी सरकार ने ओबीसी को सम्मान दिलाया। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी ग्लोबल लीडर बना। हमारी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाए। नोटबंदी के माध्यम से जो धन लोगों के घर में पड़ा था, अब अर्थव्यवस्था में आया है।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने महज तीन वर्षों के कार्यकाल में गरीब, दमित और महिलाओं के फायदे के लिए 106 योजनाएं लागू की गईं।’ अमित शाह ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में 4.5 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से बाहर आ जाएगा।

बता दें कि रविवार को अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर पर खाना खाया।

शाह बोले कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार की हर तरह से मदद कर रही है। पहले 13वां वित्त आयोग में यूपी की हिस्सा 2 लाख 80 हजार करोड़ था, वहीं अब मोदी सरकार के नेतृत्व में14वें वित्त आयोग में 7 लाख करोड़ से अधिक किया गया है। हमने 4 लाख 77 हजार करोड़ रुपये ज्यादा यूपी को दिया है. योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है।

लखनऊ में शाह ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य विकास की कतार में अंतिम खड़े व्यक्ति को सबसे आगे लाना है। अंत्योदय के आधार पर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है।