Thailand Former PM

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा अपने खिलाफ मामले में अदालत का फैसला आने से पहले ही फरार हो गई हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने इसकी जानकारी दी है कि यिंगलक समर्थकों ने कोर्ट कि कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया है। कोर्ट के इस फैसले में उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनायी जा सकती थी।

हालांकि यिंगलक के ठिकाने के बारे में शनिवार तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं, मगर स्थानीय मीडिया ने अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया है कि वह सड़क मार्ग से कंबोडिया गई हैं, जिसके बाद यिंगलक ने अपने भाई थकसिन शिनावात्रा के पास जाने के लिए हवाईअड्डे से दुबई जाने के लिए उड़ान भरी है। निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट में सत्ता से हटाया गया था।

शिनावात्रा परिवार के करीबी रहे और यिंगलक की फ्यू थाई पार्टी के एक अधिकारी ने बताया कि यिंगलक अभी थाईलैंड में नहीं हैं। अधिकारी ने हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और मामले की संवेदनशीलता के चलते अपनी पहचान बताने से भी इनकार किया है।