Emmanuel Macron, Youngest France President, Makeup,

हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति बने एमानुएल मैक्रॉन अपने लुक्स को लेकर कुछ ज़्यादा ही कॉन्शियस रहते हैं। और इसके लिए अच्छा पैसा भी अदा करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें फिर आलोचना वाली क्या बात हो गयी। दरअसल एमानुएल अगर ये पैसे अपनी जेब से खर्च कर रहे होते तो किसी को भी कोई तकलीफ ना होती लेकिन अगर ये खर्च जनता की जेब पर पड़ने लगे तो आलोचना तो होगी ही।

एमानुएल मैक्रोन फ्रांस के राष्ट्रपति बने हुए महज ३ महीने ही हुए हैं। इन तीन महीनों में उन्होंने अपने मेकअप पर 26,000 यूरो यानी 19,81,817 (19 लाख 81 हजार और 817 रुपये) रुपये खर्च कर दिए हैं।

Emmanuel Macron, Youngest France President, Makeup,

गुरुवार को एक फ्रेंच मैगजीन ने इस बात का खुलासा करते हुए लिखा कि 39 साल के राष्ट्रपति एमानुएल ने अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में 20,000 यूरो (30,000 डॉलर) अपने मेकअप पर खर्च किए। जिसके मुताबिक उन्होंने हर महीने लगभग 10,000 डॉलर हर महीने और लगभग 330 डॉलर हर रोज अपने मेकअप खर्च किए। इतना ही नहीं इसपर खर्च किया गया सारा पैसा टैक्सपेयर्स का था। राष्ट्रपति के रूप में एमानुएल की यात्रा के दौरान और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जारी किये गए एक बिल से चला कि एमानुएल की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट को 2 बार पेमेंट की गई जिसमें एक बिल की कीमत 10,000 यूरो जबकि दूसरे की कीमत 16,000 हजार यूरो थी।

Emmanuel Macron, Youngest France President, Makeup,

एमानुएल के ऑफिस ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा कि ये खबरें एकदम सही हैं। उन्होंने कहा कि वो इसका कोई सस्ता विकल्प ढूंढ़ रहे हैं.

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर एनामुएल की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि एमानुएल द्वारा किया गया ये खर्च पिछले राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद के खर्च से कम है, उन्होंने फुल टाइम कर्मचारी को 10,000 यूरो मासिक भुगतान किया था।

Emmanuel Macron, Youngest France President, Makeup,