bhagwant mann

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मची उठा-पटक किसी से छिपी हुई नहीं है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी ‘आप’ की कलह खुलकर सामने आ गयी है। अब पार्टी ने संगठन में भारी फेरबदल करते हुए भगवंत मान को पंजाब का नया संयोजक बना दिया है, जिसके बाद पंजाब ‘आप’ में हलचल शुरू हो गई है.

ख़बरों के मुताबिक दिल्ली में पीएसी ने पंजाब संगठन में भारी फेरबदल करते हुए सांसद भगवंत मान को राज्य का नया संयोजक और विधायक अमन अरोड़ा को सह-संयोजक बना दिया है।

वहीं दूसरी ओर पंजाब के संयोजक पद की दौड़ से बाहर होने के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा के चीफ व्हिप सुखपाल खैहरा ने चीफ व्हिप के पद से और पार्टी के स्टेट प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। भगवंत मान को संयोजक बनाए जाने से गुरप्रीत सिंह घुघ्घी भी नाराज हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पार्टी की कमान सौंपने के साथ-साथ उनके सामने एक अजीबोगरीब शर्त भी रखी है। केजरीवाल ने शर्त रखी है कि अगर उन्हें इस पद पर बने रहना है तो इसके लिए उन्हें शराब छोड़नी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनसे ये पद वापस ले लिया जाएगा।