aap,arvind kejriwal, kapil mishra

आज कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत केजरीवाल को खुले पत्र से की जिसे उन्होंने पढ़कर सुनाया। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस शख्स से मैंने भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा आज उसी के खिलाफ मैं एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए करप्शन के आरोपों के बाद हाल ही में एसीबी को टैंकर घोटाले में सबूत सौंपे, जिसके बाद वह आज सुबह 11.30 बजे सीबीआई के दफ्तर जाकर सबूत सौंपेगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनके पास हिम्मत है, तो वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं।

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मुझे रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, मगर मैं आज सीबीआई ऑफिस जाउंगा। कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास वकील करने तक के पैसे नहीं है, इसी कारण मैं सीबीआई के पास जाकर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा हूं।

आज दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके विधायक हैं, आपके मंत्री जहां आप खुद ही मुजरिम हैं और खुद ही जज हैं।

क्या है मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ कैश लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।