सहारनपुर : सहारनपुर में भीम सेना का नाम जातीय हिंसा में आने के बाद वो सुर्खियों में आ गई थी। भीम सेना का नाम एक बार फिर से एक विवादित बोर्ड के कारण सुर्खियों में आ रहा है। भीम सेना के द्वारा कथित तौर पर जारी इस बोर्ड में चेतावनी दी गई है कि आगे से भीम सेना का इलाका शुरु होता है, औकात में रहकर यहां से निकले।

आप को बता दें कि सफेद रंग के इस बोर्ड पर नीले रंग से एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा है। इस बोर्ड पर चेतावनी भरे शब्दों में लिखा है कि आगे एक किलोमीटर पर भीम सेना है कृपया औकात में रहकर निकलें। इस बोर्ड की तलाश पुलिस कर रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर का एक और वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो को मंगलवार शाम को डाला गया है। बोर्ड और वीडियो के सोर्स का पता यूपी पुलिस लगाने में जुटी हुई है। भीम सेना के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने इस वीडियो में बहुजन युवाओं से एकजुट रहने की अपील की है।

जिला कलक्टर और एसएसपी की छाती पर पैर रखकर भीम सेना के अध्यक्ष चंद्रशेखर वीडियो में गिरफ्तारी देने की बात कह रहा है। आप को बता दें कि सहारनपुर में जातीय हिंसा के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर रखा है। इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद धार्मिक और जातीय भावनाएं को भड़काने वाले पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे है।