वरुण

कर्नाटक के बगलकोट में खेले गए एक लीग क्रिकेट मैच में वरुण सोरगांवी ने इतिहास रचा दिया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) के थर्ड डिविजन के लीग का यह मैच लॉयड फाउंडेशन और गुलेडागुड्डा टीम के बीच खेला गया। वरुण ने यहां खेले गए एक मैच में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट झटके। वरुण सोरगांवी के इस शानदार प्रदर्शन से सामने वाली टीम 70 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी।

लॉयड फाउंडेशन की ओर से मीडियम पेसर वरुण ने सभी 10 विकेट लिए। इस गेंदबाज ने अपनी 10 विकेटों में से 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड, 2 को LBW आउट किया और तीन बल्लेबाजों को कैच आउट कराया। गुलेडागुड्डा की पारी में केवल एक ही बल्लेबाज ऐसा था, जिसने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया।

70 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी लॉयड टीम के लिए वरुण ने बल्ले से भी शानदार योगदान दिया। उन्होंने मात्र 30 बॉल में 58 रन भी ठोक दिए। उनकी 58 रन की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। वरुण की मैच विनिंग परफॉर्मेंस की बदौलत लॉयड की टीम ने यह मैच 9 ओवर में 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 विकेट की बात की जाए, तो इंटरनैशनल टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा 2-2 बार हुआ है। सबसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा था। जिम ने इंग्लैंड के मैनचैस्टर में स्थित ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।

इसके बाद 1999 में लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।