Lalu Family

राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां सीबीआई लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से रेल होटल घोटाला मामले में पूछताछ करेगी, तो वहीं उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दामाद शैलेष यादव और चंदा यादव से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ करेगी।

सीबीआई रेल होटल घोटाला मामले की जांच कर रही है और उसमें तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है। जिससे सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी, तो वहीं IT आय से अधिक संपत्ति में राबड़ी, मीसा, शैलेष और चंदा यादव से भी पूछताछ करेगी।

रेलवे होटल की निविदा में हुए घोटाला मामले में सीबीअाई की जांच में कथित अनियमितताओं में तेजस्वी की संलिप्तता की संबंधित जांच की गई और इस मामले पर सीबीआई अब जांच को आगे बढाएगी।

आपको बता दें कि 2006 में रांची और पुरी में रेलवे के होटल में निजी कंपनी के विकास, रख-रखाव और संचालन के लिए निविदाएं आवंटित की गईं थी। जिसमें लालू यादव ने उसके बदले मे जमीन लिया था। लालू प्रसाद यादव 2006 में रेल मंत्री थे और उसी समय में टेंडर में अनियमितताएं सामने आईं थीं।

एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए एजेंसी तेजस्वी यादव समेत सभी अभियुक्तों को जल्द ही बुलाने का आदेश देगी। इस महीने के अंत तक अभियुक्त को समन भेजा जा सकता है।

इसके अलावा IT ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नोटिस जारी कर मीसा और उनके पति शैलेष कुमार के अलावा चंदा यादव से भी पूछताछ करेगा। इन सबसे दिल्ली में पूछताछ की जाएगी, वहीं तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ की जाएगी।