uttarpradesh smpark kranti express

प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कल से आज तक आधा दर्जन ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बची हैं। आज महोबा में उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गई है।

नई दिल्ली के हजरत निजामद्दीन से चलकर मानिकपुर को जाने वाली उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति महोबा स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के सामने कुलपहाड़-बेलाताल क्षेत्र के बीच में मवेशियों का झुंड आ गया। इससे लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। इस दौरान गाड़ी में तेज झटका लगने से यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। बाद में सब कुछ सामान्य होने पर सभी ने राहत की सांस ली और गाड़ी आगे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस महोबा स्टेशन से गुजर कर करीब तीस किलो मीटर दूर ही पहुंची थी कि तभी गेट नंबर 411 के पास गायों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया। उस समय गाड़ी की रफ्तार करीब चालीस किलोमीटर थी।

इमरजेंसी ब्रेक लगने से अचानक झटका लगा, तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद से इन सभी गायों को ट्रैक से हटाया गया और ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही।