second-day-of-cm-yogi-adityanath-in-gorakhpur-talks-about-on-Shri-ram

योगी सरकार यूपी में जल्द ही ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’ शुरू करने जा रही है। खास बात यह है कि इस भोजनालय में योगी सरकार लोगों को सिर्फ तीन रुपए में नाश्ता और पांच रुपए में भर पेट खाना खिलाएगी।

खबर के मुताबिक इस योजना के तहत योगी सरकार गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों और कम सैलरी पाने वाले नौकरीपेशा लोगों को खाना खिलाएगी। अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। खबर यह भी है कि सीएम योगी 12 अप्रैल को खुद इस मसौदे का प्रेजेंटेशन देखेंगे।

आज गंगा संरक्षण को लेकर सीएम योगी केंद्रिय मंत्री उमा भारती के साथ करेंगे बैठक

कैंटीन की टाइमिंग

वहीं कैंटीन के टाइमिंग की बात की जाये, तो इस कैंटीन में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नाश्ता मिलेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लंच और शाम के 6 बजे से रात 9 बजे तक डिनर मिलेगा।

कैंटीन का MENU

इस रसोई में सुबह नाश्ते के मेन्यू में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा परोसा जाएगा। वहीं खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल और चावल भी मिलेगा। अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी 14 नगर निगमों में खोले जाएंगे।

मध्य प्रदेश में शुरू दीनदयाल रसोई योजना

आपको बता दें कि 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत कर दी गई है। दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस रसोई को खोलने का मकसद शहरों में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के साथ ही गरीबों को कम कीमत में पौष्टिक खाना दिया जाएगा।