दिनेश मोंगिया

भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी लू विंसेंट ने 2015 में लंदन कोर्ट में अनधिकृत और भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था।

दिनेश मोंगिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से माफी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है, ‘मुझे उम्मीद है बीसीसीआई में मौजूद अधिकारी मेरे मामले पर जरूर गौर करेंगे, जैसा कि उन्होंने अजहरुद्दीन मामले में किया है।’

दिनेश मोंगिया ने कहा,’मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था, मैं ही आईसीएल का एकमात्र खिलाड़ी रहा, जिसे बीसीसीआई की माफी नहीं मिली। अंबति रायुडू को राहत मिल गई और वह भारतीय टीम में खेले। क्या यह अजीब नहीं है कि बीसीसीआई ने मुझे कभी प्रतिबंधित नहीं किया, लेकिन मेरे बकाए के भुगतान के बारे में कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैंने इस संबंध में बीसीसीआई और पीसीए (पंजाब) को लिखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।’

लू विन्सेंट का आरोप
न्यूजीलैंड के दागी क्रिकेटर लू विन्सेंट ने लंदन की एक अदालत में कहा था कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया उस चार सदस्यीय गैंग के एक अहम सदस्य थे, जो आईसीलए के दौरान मैच फिक्स करते थे।

मोंगिया ने छह साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत की ओर से 57 वनडे इंटरनेशनल और एक टी-20 मैच खेले थे। वह 2003 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य भी रहे।