donald trump

अमेरिका ने गुरुवार को पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया। रिपोर्ट्स के अनुसार- अमेरिका ने पहली बार जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया।

‘फादर ऑफ ऑल बॉम्स’ के नाम से चर्चित इस बम को आईएस के ठिकानों पर गिराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे सफल अभियान बताते हुए सेना पर गर्व होने की बात कही है।

PHOTOS: अमेरिका ने किस तरह गिराया IS के ठिकानों पर गैर-परमाणु बम देंखे तस्वीरें

उन्होंने कहा, ‘यदि आप देखें कि पिछले आठ हफ्तों में क्या हुआ और पिछले आठ सालों में क्या हुआ, तो आपको अंतर साफ दिख जाएगा। हमारे पास बहुत ही अच्छी सेना है, सेना में बहुत अच्छे लीडर्स भी हैं और हमें उन पर गर्व होना चाहिए। यह हमला एक और सफल कार्रवाई है।’

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में 10 हजार किलो का बम गिराने के बाद ट्रंप ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘ये एक सफल काम था, अभियान सफल हुआ और हमें सेना पर गर्व है।’ पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित नंगरहार प्रांत में अमेरिका ने आईएस की सुरंगों और टर्नल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया है।

ISIS के ठिकानों पर अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सेना को इस कार्रवाई को अंजाम देने की अनुमति दी थी और यह अभियान बेहद सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘इस हमले से उत्तर कोरिया को कोई संदेश मिलता है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उत्तर कोरिया एक समस्या है, जिसका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा।’

ट्रंप ने कहा, ‘हर कोई अच्छी तरह से जानता है कि क्या हुआ और मैंने ही कार्रवाई करने की अनुमति दी थी। हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है और वह हमेशा से अपना काम करती आ रही है।’