donald trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन्स से ओबामाकेयर को ‘निरस्त’ करने और एक नई योजना शुरू करने का आग्रह किया है। ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, “रिपब्लिकन्स को अब नाकाम ओबामाकेयर को रद्द करके और एक नई हेल्थकेयर योजना शुरू करनी चाहिए। डेमोकेट्र्स इससे सहमत हो जाएंगे।” ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नया स्वास्थ्य देखभाल विधेयक उस समय मुश्किल में पड़ गया, जब दो और रिपब्लिकन सीनेटरों ने ट्रंप के प्रस्ताव के विरोध की घोषणा की।

सोमवार को माइक ली और जेरी मोरान ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया, जिसके बाद सुजान कोलिन्स और रैंड पॉल समेत ट्रंप सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर करने वाले चार रिपब्लिकन हो गए हैं। इनके साथ ही कई अन्य सीनेटरों ने भी नए प्रस्ताव के प्रति शंका जाहिर की है।

चार रिपब्लिकनों और 48 डेमोक्रेट्स के ओबामाकेयर को निरस्त करने के खिलाफ होने के बाद नए प्रस्ताव के समर्थन में 50 से भी कम वोट होंगे, जो कि विधेयक को मंजूर कराने के लिए जरूरी है। यह रिपब्लिकन्स द्वारा सीनेट में पेश किया गया दूसरा प्रस्ताव है। पार्टी के इससे पहले के प्रस्ताव को सीनेटरों द्वारा जून में नामंजूर कर दिया गया था।

डेमोक्रेट सीनेटर चार्ल्स शूमर ने कहा कि अपने ही कानून को मंजूर करने में रिपब्लिकनों की यह ‘दूसरी नाकामी’ साबित करती है कि यह ‘विधेयक ही मूल रूप से अव्यवहारिक है।’ इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकनों को एक स्थायी कानून पर साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, जिससे प्रीमियमों में कमी आए और प्रणाली में सुधार हो। कांग्रेशनल बजट ऑफिस (सीबीओ) के अनुसार, इस विधेयक से 2.2 से 2.4 करोड़ लोगों को अगले 10 वर्षो के भीतर ही अपना हेल्थकेयर कवरेज खोना पड़ेगा।