ravi shanker prasad

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करने वालों की निंदा की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बेंगलुरु में मंगलवार रात हुई गौरी की हत्या की कई लोगों ने निंदा की है, जबकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी लोग नजर आए जिन्होंने नफरत भरी टिप्पणियां कीं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नेकहा कि राज्य सरकार ने गौरी लंकेश को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी? गौरी लंकेश की हत्या पर कर्नाटक सरकार को जवाब देना चाहिए। समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। देश के कई राज्यों में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता है लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती।

प्रसाद ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर किया, ‘किसी की हत्या पर खुशी जाहिर करना शर्मनाक, अफसोसनाक और भारतीय परंपराओं के पूरी तरह खिलाफ है । सोशल मीडिया इसके लिए नहीं है। मैं सोशल मीडिया पर उन संदेशों की कड़ी भर्त्सना और निंदा करता हूं जिनमें गौरी लंकेश की जघन्य हत्या पर खुशी जाहिर की गई है।‘ रविशंकर प्रसाद ने यह सवाल भी किया कि बुद्धिजीवी वर्ग केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर चुप क्‍यों है?

राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने गौरी लंकेश की हत्या पर कहा कि पत्रकारों पर हमला हमारे देश के लिए खतरनाक है। इस केस की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेडडी ने गौरी लंकेश के हत्‍यारों का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।