गूगल के ताइवान की कंपनी एचटीसी का स्मार्टफोन बिजनेस खरीदने की खबर सामने आ रही हैं। ताइवान के पब्लिकेशन के मुताबिक गूगल और एचटीसी इस बातचीत कर रहे हैं और यह आखिरी चरण में है। गौरतलब है कि इससे पहले भी गूगल ने मोटोरोला का स्मार्टफोन बिजनेस खरीदा और कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन बाद में गूगल ने इसे बेच दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में सिर्फ एचटीसी स्मार्टफोन की रिसर्च और डेवेलपमेंट टीम शामिल होंगे। गूगल का पहला Nexus भी एचटीसी का ही था। Nexus One को एचटीसी ने जनवरी 2010 में पेश किया जिसे गूगल के पहले नेक्सस डिवाइस के तौर पर जाना जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल अपने स्मार्टफोन के लिए खास प्रोसेसर पर भी काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एचटीसी अपने हार्डवेयर बिजनेस में मशक्कत कर रही है और अपने स्मार्टफोन और वीआर बिजनेस के लिए नए ऑप्शन तलाश रही हैं।

गौरतलब है कि भारत में एचटीसी पकड़ बनाने में नाकामयाब रही। चीनी बाजार में भी एचटीसी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से ज्यादा कमाई करने में कामयाब नहीं रही है।