जेडीयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) को लेकर विवादित बयान दिया है। शरद यादव ने संघ की तुलना अतंकवादियों से कर दी है।

शरद यादव नेपर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस के बीफ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सब जानते हैं कि ये आतंकी कौन हैं। पर्यटन मंत्री को पता नहीं है कि उन्हें कहां जाना है। बता दें कि हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार के 3 सितंबर को हुए कैबिनेट विस्तार में केजे अल्फोंस को राज्यमंत्री के रूप में सरकार में जगह मिली है

उन्होंने कहा कि मंत्री ने पहले सही बात कही थी। ऐसे में उन्हें जरूर डांट पड़ी होगी। उन्होंने मंत्री से जरूर पूछा होगा कि तुम क्या बोल रहे हो, इसके बाद ही मंत्री ने अपना बयान बदला है।

गौरतलब है कि सरकार में पर्यटन मंत्री बनाए गए अलफोंस ने भारत आने वाले पर्यटकों से कहा है कि वे अपने देश में ही बीफ खाएं और तब भारत में आएं। अलफोंस ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान ये सब बोल रहे थे।

अलफोंस कननथनम केरल काडर के 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं। वह डीडीए के कमीशनर भी रह चुके हैं। पेशे से वकील भी हैं। अलफोंस उस समय मशहूर हुए थे, जब वो डीडीए के कमिश्नर थे और उन्होंने 15000 अवैध इमारतों का अतिक्रमण हटाया था। उन्हें डिमॉलिशन मैन के रूप में जाना जाने लगा था। इसके चलते साल 1994 में उन्हें टाइम मैगजीन के 100 युवा ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था।