हरियाणा

हरियाणा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो सकता है। हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट आज शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा भी माना जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट भी एक- दो दिनों में घोषित किया जा सकता है।

हरियाणा बोर्ड भारत के पुराने बोर्ड्स में से एक है। हरियाणा बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी। हरियाणा बोर्ड के इस ऑप्शन का फायदा हजारों स्टूडेंट्स उठा रहे हैं। इस बोर्ड ने 1970 में पहली बार सेकेंडरी स्तर की परीक्षा आयोजित कराई थी। हरियाणा बोर्ड स्टूडेंट्स को डिस्टेंस लर्निंग का भी ऑप्शन देता है।

हरियाणा बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट http://www.bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर जाएं। अपना रोल नंबर डालें.अपना रिजल्ट देखें.आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं।