केंद्र सरकार

सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में हैं। आपको बता दें कि आज इस पूरे मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बुलाई गई है।

खबरों के मुताबिक यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हो रही है। बैठक में रॉ और आईबी के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद हैं। इसके साथ ही NSA चीफ अजित डोभाल भी बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह के घर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में गृह मंत्री अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा इंतजामों पर समीक्षा करेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि आखिर यात्रियों को लेकर जा रही बस पुलिस सुरक्षा से कैसे और क्यों पीछे छूटी। अमरनाथ यात्रा पर हाई अलर्ट के बावजूद कैसे आतंकी हमले में कामयाब रहे।

घटना के तुरन्त बाद NSA चीफ अजित डोभाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से हालातों पर बात की थी। इसके अलावा NSA ने तमाम सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी।

गृह मंत्री ने भी सभी एजेंसियों को सुरक्षा और पुख्ता करने के निर्देश दिये हैं। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अमरनाथ यात्रा किसी भी हालत में नहीं रोकी जाएगी।