Centurian Test, Team India, Virat Kohli, Faf Du Plesis, India Vs South Africa,

सेंचुरियन, सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 रनों पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. भारत 26 रने के भीतर ही मुरली विजय, लोकेश राहुल और विराट कोहली के रूप में तीन बड़े झटके लग गए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं.

फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल डटे हुए हैं. पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में भारत की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है. अभी टीम इंडिया को पूरे एक दिन खेलना है. ऐसे भारत और विराट कोहली के लिए ये मैच बचा पाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि बहुत पांचवें दिन के पहले दो घंटे के खेल पर निर्भर करेगा.

भारत की दूसरी पारी

सेंचुरियन में भारत की पहली पारी की शुरुआत के मुकाबले दूसरी पारी में टीम इंडिया को 35 रन के स्कोर पर ही तीन बड़े झटके लग गए हैं. फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाजी पार्थिव पटेल क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा जबकि दूसरा 16 और तीसरा 26 रन के स्कोर पर लगा.

इसी मैच की पहली पारी में 153 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चल पाया. विराट 20 गेंद में 5 रन बनाकर लुंगिसानी नगीदी का शिकार बने. जबकि पहली पारी विराट ने अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था.

दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 9 रन के स्कोर पर रबाडा का शिकार बने. जबकि दूसरे विकेट के रूप में लोकेश राहुल ने 29 गेंद में 4 रन बनाकर नगीदी का शिकार बने. राहुल आउट हुए ही थे कि 10 रन बाद ही टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लग गया. विराट कोहली नगीदी का दूसरा शिकार बने.

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी

सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत पर दूसरी पारी में 286 रनों की लीड हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद रन बनाने के मामले में डीन एल्गर दूसरे नंबर पर रहे. एल्गर ने 121 गेंद में 61 रनों की पारी खेली.

तीसरे दिन के स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन केवल 168 रन ही बना सकी. टीम के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो एडेन मार्करम ने (01), डीन एल्गर (61), हाशिम अमला (01), एबी डिविलियर्स (80), फाफ डु प्लेसिस (48), क्विंटन डिकॉक (12), वेर्नोन फिलेंडर (26), केशव महाराज (06), कागिसो रबाडा (04), मॉर्न मॉर्केल नाबाद (10), लुंगिसानी नगीदी (01) रनों की पारी खेली.

डीन एल्गर के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए क्विंटन डिकॉक को भी चलता किया. क्विंटन डिकॉक ने पांच गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें तीन चौके लगाए.शमी (48वां ओवर) के खिलाफ क्विंटन डिकॉक सहज नजर नहीं आ रहे थे. चौथी गेंद पर पार्थिव पटेल को कैच देने से पहले तीन बार गेंद उनके बल्ले की बाहरी किनारा लेते हुए चार रन के लिए गई थी. लेकिन चौथी गेंद उनके लिए भाग्यशाली साबित नहीं हुए और भारत को पांचवीं सफलता मिल गई.

एबीडिविलियर्स को को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी ने डीन एल्गर को चलता किया. एल्गर ने 121 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा. एल्गर ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े.

साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 151 रन के स्कोर पर एबीडिविलियर्स के रूप में तीसरा झटका लगा. शमी ने 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डिविलियर्स को पार्थिव पटेल के हाथो कैच आउट करा भारत की चौथे दिन की पहली सफलता दिलाई. डिविलियर्स की पारी भारत के लिए खतरा बन रही थी. एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी हुई.

सेंचुरियन टेस्ट में एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर के बीच टेस्ट क्रिकेट में पहली शतकीय साझेदारी हुई है. मेजबान टीम के लिए उनकी साझेदारी एक दम सही समय पर हुई है. जब साउथ अफ्रीकी टीम को ऐसी साझेदारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी. इन दोनों की साझेदारी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मुश्किल में डाल सकती है. एबी डिविलियर्स 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उनके जाने के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए हुए थे.

 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, एडेन मार्कम, हाशिम अमला, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, मॉर्न मॉर्केल, लुंगिसानी नगीदी.