Dera Sacha Saacha

नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार उसकी बेटी हनीप्रीत को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हनीप्रीत की हत्या हो सकती है। खुफिया एजेंसियों को हनीप्रीत की हत्या का शक है। IB के सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत की हत्या के लिए साजिश रची जा सकती है।

आईबी ने दावा किया है कि हनीप्रीत की हत्या हो सकती है। हनीप्रीत को ढूढने के लिए पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी भी की जा रही है। आपको बतां दे कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। हनीप्रीत पर आरोप है कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद उसने भगाने की साजिश रची थी। हनीप्रीत, राम रहीम को भगाने के लिए पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने वाली थी।

हनीप्रीत के मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली के नजफगढ़ में मिली थी। इसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस को शक ये भी हनीप्रीत कहीं छिपी हो सकती है। खबर ये भी है कि जिन फिल्मों में हनीप्रीत ने किरदार निभाए हैं उन सभी किरदारों की पुलिस ने एक कॉपी निकलवाई है और सर्कुलेट की है, ताकि हनीप्रीत भेष बदलती भी है तो उसे पकड़ा जा सके।

गौरतलब है कि आज सिरसा स्थित बाबा राम रहीम के डेरे का तलाशी अभियान शुरू हुआ। डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की। सबसे पहले टीम ने बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम की तलाशी ली। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज कर दिए हैं और दो रूम सील कर दिए गए हैं। तलाशी के दौरान टीम को डेरे में भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है। कॅश इतना ज़्यादा था कि गिनने के लिए 100 बैंककर्मियों को बुलाना पड़ा। वहीं राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी भी शुरू हो गयी है। डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।