एटीएस

कल यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के आतंक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एटीएस ने मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में आतंकवादी साजिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि सभी संदिग्ध आईएस के खुरासान मॉड्यूल से ताल्लुक रखते हैं। गिरफ्त में आए संदिग्ध पकड़ में न आने पाए, इसके लिए वह लोग कोड वर्ड में बात किया करते थे।

कोड वर्ड में करते थे बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले सामने आए कानपुर-लखनऊ वाले पहले खुरासान मॉड्यूल से यह खुरासान मॉड्यूल बिलकुल अलग है। गिरफ्त में आए यह संदिग्ध कोड वर्ड में बात किया करते थे। पकडे जाने के डर से यह संदिग्ध कोड वर्ड में बातें किया करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह लोग चना, लड्डू, बड़ा काम और मसाला जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया करते थे।

11 सदस्य हैं मॉड्यूल में
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके मॉड्यूल में 11 सदस्य हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर आईएसआईएस से प्रभावित होकर इस मॉड्यूल को खड़ा किया था। एटीएस इन संदिग्धों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाब मान रही है।

कई महीनों से थी इन संदिग्धों पर निगाह
आपको बता दें कि एटीएस के साथ-साथ कई खुफिया एजेंसियों ने इनको कोर्ड वर्ड में बात करते हुए ट्रेस किया था। इनसे शुरूआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये हथियार को चना, छोटे बम के लिए लड्डू, विस्फोटक पाउडर के लिए मसाला और आतंकी वारदातों के लिए बड़ा काम सरीखे कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। एटीएस पिछले पांच महीनों से इन संदिग्धों पर नजर रख रही थी।