mulayam singh yadav

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को बिजली विभाग ने झटका दिया है। बात यह है कि सपा नेता सिंह यादव का 4 लाख से भी ज्यादा का बजली का बिल बकाया है। बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सिविल लाइन स्थित आवास पर जाकर जांच की और 5 किलोवाट के अधिभार को बढ़ाकर 40 किलोवाट करके नया मीटर लगा दिया है।

बिजली विभाग के जांच में ये बात सामने आई है की उनके घर में सिर्फ 5 किलोवॉट का मीटर लगा है जबकि उनके घर पर बिजली का लोड 40 किलोवॉट है। इसी लिए मुलायम सिंह पर पर 4 लाख से भी बिजली का बिल बकाया है। बिजली विभाग ने मुलायम सिंह इस बिल के भुगतान के लिए उन्हें 30 अप्रैल तक का समय दिया है।

मुलायाम सिंह यादव इटावा के अपने करीब 20 साल पुराने सबसे शानदार बंगले में रहते हैं। पिछले साल नवरात्रि में उन्होंने अपने बंगले में गृह प्रवेश किया है।
मुलायम सिंह पर बिजली विभाग का चार लाख 10 हजार 665 रुपये बकाया भी है। मुलायम के इस बंगले में करीब 15-20 लोगों का स्टाफ रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने उनके आवास पर लोड़ को बढ़ाकर नया मीटर लगा दिया है।

मुलायाम सिंह पर उनका कुल चार लाख दस हजार 665 रुपए बकाया है।