मैक्केन

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन को ब्रेन कैंसर हो गया है। बुधवार को उनके ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी सूचना दी है। सिनेटर जॉन को ग्लूब्लास्टोमा है, जो ब्रेन ट्यूमर का एक घातक और आम स्वरूप है, जिसका इलाज कीमोथेरेपी और रेडियेशन के जरिये ही किया जा सकता है।

80 वर्षीय सीनेटर जॉन उपचार के विकल्प में केमोथेरेपी और रेडियेशन पर भी विचार कर रहे हैं। बता दें कि 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी रह चुके हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैक्केन के ब्रेन कैंसर से बीमार होने पर ट्वीट किया है जिसे करीब 18 लाख लोगों ने लाइक किया है जबकि 4 लाख के लगभग लोगों ने रीट्वीट किया है।

ओबामा ने अपने ट्वीट में लिखा, “जॉन मैक्केन अमेरिका के एक हीरो हैं और उन बहादुर लड़ाकों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। कैंसर को नहीं पता कि उसका पाला किस योद्धा से पड़ा है सबक सिखा दो जॉन।”

व्हाइट हाउस ने ट्रंप का बयान जारी किया जिसमें ट्रंप और उनकी पत्नी ने मैक्केन के जल्द ठीक होने की कामना की है।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने ट्वीट में कहा, “जॉन से बाजी मत लगाओ, पूरे जीवन उन्होंने यही साबित किया है। वो अच्छे से रिकवर करें, शुभकामनाएं।”