गंगा

गंगा के जल में लगातार बढ़ोत्तरी होने से गंगा किनारे रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में हो गया है। गांव के किनारे रहने वाले लोगों ने गंगा में पानी बढ़ता देख दूसरे गांव की तरफ पलायन करना शुरू कर दिया है।

गंगा के किनारे बने बालू घाट से गंगा की लहरे बस्ती की ओर बढ़ने के कारण गंगा किनारे बसें कटरी गांव में कटान जारी है। गांव वालों ने बताया कि बीती रात गंगा बैराज में पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी की वजह से गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। केन्द्रिय जल आयोग के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर सामान्य था।

साढ़े आठ बजे के बाद से लगातार जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके कारण गंगा क्षेत्र के तलहाटी इलाके कटरी और उसके आसपास के गांव में कटान जारी है। गंगा किनारे रह रहे सैकड़ों परिवार ने कटान बढ़ते देख दूसरे गांव की ओर जाना शुरू कर दिया है।

भाजपा सरकार के नेतृत्व में चल रहा नमामी गंगे प्रोजेक्ट का भी कार्य लगभग पूरी तरह से बंद सा पड़ा है। इन दिनों सिर्फ जल निकासी के लिए सिर्फ नाले और नालियां बनाई जा रही है। ये भी कार्य गंगा का जलस्तर और बारिश होने के कारण काम प्रभावित है।