मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ कैश लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।

कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैं सच बोल रहा हूं या नहीं, इसके लिए मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही साथ केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी टेस्ट होना चाहिए, पता चल जाएगा कि सच क्या है और क्या नहीं।’

आपको बता दें कि इस वक्त कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले मामले में केजरीवाल के खिलाफ सबूत देने के लिए एसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनके हाथ में पीले रंग का एक लिफाफा है।

उन्होंने कहा है, ‘सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल पर जो आरोप लगाए हैं, उनके लिए CBI से टाइम मांगा है। अभी टैंकर घोटाले पर एसीबी को सबूत देने जा रहा हूं।’

आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश लेते देखा है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने खुद देखा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद दिए हैं।

कपिल ने कहा कि जब दो करोड़ कैश लेने पर उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ये सब क्या है, तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैंने पैसे को लेकर केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांगिए. मैंने ये भी कहा कि ये बात मुझे एसीबी को बतानी होगी।’

जानें क्या है मामला-
इससे पहले रविवार को कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उनकी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये कैश दिया। इसके साथ ही यह भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 लाख रुपये की लैंड डील कराई।

हालांकि राजघाट जाकर केजरीवाल पर आरोप लगाने से पहले कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि वो टैंकर घोटाले से जुड़े कुछ नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा था कि ये ऐसे नाम होंगे जिन्हें सुनकर केजरीवाल के पैरों से जमीन खिसक जाएगी।