Kaspersky Lab, ATMi, Malware, ATM Fraud, Tech News

बैंक एटीएम पर बेहद खतरनाक मैलवेयर का ख़तरा मंडरा रहा है. इस मैलवेयर द्वारा एक बार में ही पूरे एटीएम का कैश निकाला जा सकता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky Lab ने इस मैलवेयर के बारे में जानकारी दी. इस मैलवेयर का नाम है ATMi.

पिछले साल जब बड़े स्टार पर फ्रॉड हुआ तय तब एटीएम अपग्रेड किये गये थे. लेकिन अभी भी एटीएम के कंप्यूटरर्स में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग हो रहा है. ये Windows 7 और Widows Vista वाले एटीएम को टार्गेट कर सकता है. Kaspersky के ब्लॉग में कहा गया है, ‘कुछ क्रिमिनल एटीएम में विस्फोट करके कैश चुराते हैं, कुछ दूसरे तरीके से पैसे उड़ाते हैं और इनमें मैलवेयर अटैक शामिल है. हमने इसके बारे में पहले भी लिखा है और अब इस लिस्ट में Backdoor.Win32.ATMii नया मैलवेयर जुड़ गया है’

Kaspersky Lab के डेवेलपर कॉन्स्टैंटिन ज्यकोव ने इस मैलवेयर के बारे में कहा है कि यह एटीएम के दूसरे मैलवेयर के मुकाबले थोड़ा कमजोर है. हालांकि इस छोटे कोड से एटीएम में बड़ा नुकसान किया जा सकता है और एटीएम के पूरे कैश एक बार में ही निकाले जा सकते हैं. Kaspersky के मुताबिक इस तरह के अटैक से बचने के लिए डिफॉल्ट डिनाइ पॉलिसी और डिवाइस कंट्रोल जैसे सिक्योरिटी मेजर्स लेने होंगे. पहला तरीका क्रमिनल्स को एटीएम के इंटरनल कंप्यूटर में अपना कोड रन करने से रोकता है जबकि दूसरा मशीन में दूसरे डिवाइस जैसे यूएसबी स्टिक को कनेक्ट करने से रोकता है.