Maa Durga

नई दिल्ली : माँ दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर केदार सिंह मंडल को दयाल सिंह कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने जांच में पाया कि प्रोफेसर केदार सिंह मंडल ने जानबूझकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसी टिप्पणी करी थी जिसकी मंशा सिर्फ और सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सस्ती लोकप्रियता पाना था।

कॉलेज प्रशाशन ने प्रोफेसर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन भी किया है जो इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके प्रोफेसर पर कानूनी रूप से भी सजा दिला सके। कॉलेज ने केदार सिंह मंडल को सख्त चेतावनी भी दी है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जायेगी वो कॉलेज परिसर में भी प्रवेश नहीं कर सकते हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल ने केदार सिंह को नोटिस भी भेजा था और शाम चार बजे तक कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के सामने पेश होने का फरमान भी ज़ारी किया था।

यह भी पढ़ें: DU के प्रोफेसर ने माँ दुर्गा को कहा ‘वैश्या

गवर्निंग बॉडी के अध्य्क्ष अमिताभ सिन्हा ने बताया कि प्रोफेसर की इस अभद्र टिप्पणी के बाद हमारी टीम ने प्रोफेसर के पिछले रिकॉर्ड की भी जांच की है। जिसमें ये पाया कि इस टिप्पणी के पीछे की असली वजह क्या है ? आखिर किस मानसिकता के साथ इस प्रोफेसर ने ये टिप्पणी की है ,और क्यों ?

इसके पीछे इस प्रोफेसर का सीधा मकसद सामाजिक सौहार्द और लोगों की धार्मिक भावनाएं भडका कर सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाना ही था। प्रोफेसर के पिछले रिकॉर्ड की जांच में ये पाया गया कि हो सकता है कि इन्हे किसी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हो जैसे कि गौरी लंकेश और कुलबुर्गी को किया गया था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों दयाल सिंह कॉलेज के प्रोफेसर केदार सिंह मंडल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने ”माँ दुर्गा को वेश्या कह सम्बोधित किया था। ” प्रोफेसर की इस पोस्ट ने कुछ ही घंटों में लोगों के गुस्से को भड़का दिया। जिसके बाद कई लोगों ने प्रोफेसर की घोर निंदा की। आनन् फानन में प्रोफेसर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।