Korea Open

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में चीन की ही बिंगजिआओ को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 चीन की ही बिंजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात दी।

अब रविवार को फाइनल में सिंधु की भिड़ंत जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगी। बता दे कि इसी जापानी शटलर ने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था। ओकुहारा के खिलाफ फाइनल में सिंधु के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप का बदला चुकाने का भी मौका होगा। वर्ल्ड नंबर-9 ओकुहारा ने सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन वर्ल्ड नंबर-2 हमवतन एकाने यामागुची को 21-17, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

शनिवार को कोरिया ओपन में सेमीफाइनल के लिए एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। सिंधु ने पहला गेम 21-10 से आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम बिंगजिआओ ने 17-21 से जीत लिया।

तीसरे गेम में आखिरकार बाजी सिंधु के हाथ में रही और उन्होंने तीसरा गेम 21-16 से जीत लिया। ओकुहारा ने वर्ल्ड चैंपियशिप में सिंधु के गोल्ड जीतने का सपना तोड़ दिया था। वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें, तो सिंधु (नंबर 4) ने ओकुहारा (नंबर 9) को पहले ही पीछ छोड़ दिया है. लेकिन दोनों दोनों के बीच अबतक 7 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से 4 बार ओकुहारा ने बाजी मारी है।