19 पेजों

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय खेमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एजबेस्टन में भारतीय कैंप से ये खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया एजबेस्टन में मौजूदा प्रैक्टिस सुविधाओं से खुश नहीं है। पहले कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की खबरें आई और अब टीम इंग्लैंड में प्रैक्टिस की सुविधाओं से खुश नहीं है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एजबेस्टन में मौजूद नेट्स से खुश नहीं थे जहां पूरी भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी। इससे नाराज होकर विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन छोड़ कर चले गए। लगभग 25 मिनट के बाद कप्तान विराट कोहली फिर से प्रैक्टिस करने के लिए आएं और उसी नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी।

अनिल कुंबले ने विराट कोहली शुक्रवार को टीम के इंडोर नेट सत्र के दौरान थ्रोडाउन का अभ्यास कराया। कोच और कप्तान के बीच कथित मतभेद की खबरें आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी से पूर्व भारतीय टीम की तैयारी के दौरान काफी सुर्खियां बनीं। इ

खराब मौसम के कारण टीम आउटडोर अभ्यास नहीं कर सकी जिसके बाद अधिकांश बल्लेबाजों को लंबे समय तक थ्रोडाउन का अभ्यास किया। एक साथ लगे चार नेट थे जिन पर भारतीय बल्लेबाजों ने अभ्यास किया। इस सत्र का आकर्षण हालांकि कुंबले को कप्तान को थ्रोडाउन का अभ्यास कराना रहा।
कुंबले ने लगभग 20 मिनट तक कप्तान के साथ बिताने के बाद दूसरे नेट का रुख किया। इस नेट पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ युवराज सिंह को थ्रोडाउन का अभ्यास करा रहे थे। कुंबले के अपनी ड्रिल पूरी करने के बाद बांगड और उन्होंने नेट बदल लिए।