MP, Madhya Pradesh, Politics, Local Body Elections

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने फिर से अपनी विजय पताका लहरा दी है। बीजेपी ने सूबे की 43 नगर निकाय सीटों में से 25 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया , तो वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आयी हैं। इसके अलावा निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आयी हैं।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इस नज़रिये से भी बीजेपी की ये जीत महत्वपूर्ण है। इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। पिछले नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को 43 सीटों में से 27 सीटें मिलीं थीं, तो वहीं इस बार उसे 25 सीटें मिली है। यानी बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 2 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई हैं वहीं निर्दलीय को 3 सीटें मिली हैं।