Shani Dev

शनि की साढ़े साती या ढैय्या से गुजर रहे जातकों को विशेष तौर पर शनि अमावस्या के दिन पूजा-अर्चना करनी चाहिए।

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उपाय
शनिदेव का तेल से अभिषेक करना चाहिए, शनि महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए, महाकाल श्री मृत्युंजय स्त्रोत, शनि स्त्रोत का पाठ करना। शनि के वैदिक जप का पाठ भी कर सकते हैं।

विवाह के लिए उपाय
जिन लोगों के विवाह में परेशनी आ रही है, उन्हें पीपल की पूजा करने, शनि का अभिषेक करने से राहत मिलेगी। हो सके तो छोटा सा हवन कर लें और शनि से जुड़ी वस्तुओं का दान कर लें। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी और मांगलिक कार्यों की रुप-रेखा बन सकेगी।

नौकरी-व्यापार के लिए उपाय
नौकरीपेशा लोग तरक्की के लिए शनि के जप, शनि के दान और शनि की पूजा से अनुकूलता को प्राप्त कर सकते हैं। शनि ग्रह 23 अगस्त को मार्गी हो रहा है, जो इसके बाद तरक्की के रास्ते खोलेगा।

बच्चों की पढ़ाई के लिए उपाय
जिन बच्चों को पढ़ाई में सफलता नहीं मिल रही है या जिनका पढ़ने में मन नहीं लग रहा है, वे काले घोड़े की नाल की अंगूठी मध्यमा उंगली में पहनने और नील सरस्वती स्त्रोत का पाठ करें। इससे एकाग्रता बनेगी।

विशिष्ट फल
ज्योतिष में नौ मुख्य ग्रहों में से शनि को भी स्थान मिला है और वह अन्य ग्रहों की तुलना मे धीमे चलते हैं इसलिए इन्हें शनैश्चर भी कहा जाता है। शनि ग्रह वायु तत्व और पश्चिम दिशा के स्वामी बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार शनि जयंती पर उनकी पूजा-आराधना और अनुष्ठान करने से शनिदेव विशिष्ट फल प्रदान करते हैं। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों व स्तोत्रों का गुणगान किया जाता है।

इन चीजों का करें दान
शनि की कृपा एवं शांति प्राप्ति के लिए काले तिल, उड़द, कालीमिर्च, मूंगफली का तेल, आचार, लौंग, तेजपत्ता तथा काले नमक का उपयोग करना चाहिए। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। शनि की शांति के लिए काले कपडे़, जामुन, काली उड़द, काले जूते, तिल, लोहा, तेल आदि वस्तुओं का दान कर सकते हैं।