कविता

अमेरिका के फ्लोरिडा में 13 जुलाई की रात को हुई WWE माय यंग क्लासिक चैंपियनशिप में इंडियन रेसलर कविता दलाल रिंग में उतरी। कविता के आते ही अनाउंस हुआ कि वह एकमात्र महिला इंडियन रेसलर है जो डब्लूडब्लूई में इंडिया को रिप्रजेंट कर रही हैं।

13 जुलाई को हुई फाइट में कविता का प्रदर्शन अच्छा रहा। वह दूसरे राउंड में पहुंच गई है। उनकी फाइट 14 जुलाई को होगी जिसमें तय होगा कि वह फाइनल में पहुंचेगी या नहीं।

माँ को भेजा था वीडियो मैसेज
13 जुलाई की फाइट से पहले कविता ने अपनी मां के लिए एक वीडियो भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी मां दो दिन से खाना नहीं खा रही है वे उसकी जीत के लिए प्रार्थना कर रही है। प्लीज आप मेरी मां को बोलें कि वे खाना खा लें।

कविता दलाल
नेशनल लेवल पर 9 साल तक वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाली कविता ने जालंधर स्थित खली की एकेडमी से ट्रेनिंग ली थी। विता शादीशुदा भी हैं। घर और काम को वो बखूबी संभाल रही है।

पढाई
हरियाणा के जींद के मालवी गांव की रहने वाली कविता जुलाना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12 तक पढ़ी हैं। इसके बाद 2004 उन्होंने लखनऊ में अपनी रेस्लिंग की ट्रेनिंग शुरू की। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी और साल 2005 में बीए की पूरी कर ली।

साल 2009 में कविता ने बड़ौत के रहने वाले गौरव से शादी की। गौरव भी एसएसबी में कॉन्स्टेबल हैं और वॉलीबॉल के नेशनल खिलाड़ी हैं।