Malyali Actress, Sanusha, Sexual Harassment, Molestation

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर कर रही मलयाली एक्ट्रेस सानुषा के साथ मोलेस्टेशन का मामला सामने आया है। सानुषा मवेली एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थीं जब उनके साथ ये हादसा हुआ। सानुषा ट्रेन में ऊपर की बर्थ पर सो रहीं थीं जब एक आदमी ने आकर उनके होंठ पर हाथ रख दिया। उन्होंने सफर कर रहे बाकी यात्रियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Malyali Actress, Sanusha, Sexual Harassment, Molestation

किसी ने नहीं की कोई मदद

23 वर्षीय सानुषा मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम की तरफ मवेली एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थीं। वो ऊपर वाली बर्थ पर आराम से सो रहीं थीं कि तभी एक शख्स ने आकर उनके होंठ पर हाथ रख दिया। सानुषा कहा कि शख्स के हाथ होंठ पर देखकर वो दंग रह गईं। उन्होंने तुरंत उस शख्स का हाथ पकड़ कर मोड़ दिया। सानुषा ने नीचे की बर्थ पर सो रहे व्यक्ति से मदद मांगने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रेलवे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार सानुषा मदद के लिए चिल्लाईं भी लेकिन केवल दो लोग उनकी मदद को आगे आए। स्क्रिप्टराइट उन्नी और रंजीत नाम के पैसेंजर सानुषा की आवाज सुनकर आगे आए। दोनों फौरन टीटी को ढूंढने के लिए निकल गए, तब तक सानुषा ने आरोपी को कसकर पकड़े रखा। टीटी के आने के बाद रेलवे पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और अगले स्टेशन पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर सानुषा ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया।

Malyali Actress, Sanusha, Sexual Harassment, Molestation

 ‘सोशल मीडिया पर लिखती तो मिलती मदद’

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे 14 दिनों के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है। सानुषा ने अपने साथ हुई घटना पर कहा कि ट्रेन में कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया। ‘अगर यही बात मैं सोशल मीडिया पर लिखती तो हर कोई मेरे साथ सहमत होता लेकिन असल में कोई मेरी मदद को आगे नहीं आया। मेरे खयाल से लोग केवल फेसबुक पर ही विरोध दर्ज कराते हैं।’ सानुषा ने कहा कि समाज ने उन्हें काफी निराश किया है।