लापता दंपत्ति

स्विट्जरलैंड की सेनफ्लूरोन पहाड़ियों पर बर्फ में दबे एक जोड़े का शव लगभग 75 साल बाद शुक्रवार को बरामद किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जोड़ा 1942 से यहां बर्फ में दबा हुआ था। भारी मात्रा में बर्फ में दबे होने के कारण दोनों (पुरुष और महिला) का शव सुरक्षित है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में स्विस पुलिस के हवाले से बताया गया है कि स्विट्जरलैंड में 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक स्की लिफ्ट कंपनी के एक कर्मचारी ने दोनों शव को देखा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। यह जगह रिसॉर्ट लेस डायबलर्ट्स और स्की रिसॉर्ट के काफी करीब है। शुक्रवार को दोनों का शव आस-पास ही मिला। पुलिस ने बताया कि शव के पास से बैकपैक, डिब्बे, किताब, घड़ी और जूते भी बरामद किए गए हैं। सभी सामानों को जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेज दिया गया है।

अब तक नहीं हुई है पहचान-
पुलिस ने हालांकि अभी तक इस जोड़े की पहचान नहीं बताई है क्योंकि उसका डीएनए टेस्ट होना अभी बाकी है। पुलिस ने बताया कि डीएनए टेस्ट होने के बाद ही शव की पहचान हो सकेगी। वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह शव मार्सिलिन और उनकी पत्नी फ्रांसिन डुमोलिन का है, जो 1942 में मवेशियों को चराने के लिए पहाड़ियों की तरफ गए थे और फिर कभी लौटकर नहीं आए। इन दोनों के 7 बच्चे थे। इनके बच्चे लंबे समय से अपने माता-पिता का पता लगाने की कोशिश में जुटे थे कि आखिर उनके साथ क्या हुआ। फिलहाल पुलिस ने कहा कि यदि ये शव डुमोलिन दंपति की होगी तब उनके परिवार वालों को उनका शव सौंप दिया जाएगा। वहीं, शव का दावा करने वाले डुमोलिन दंपति के बेटे ले मटीन ने कहा कि हमें इतने समय के बाद अपने माता-पिता के बारे में कम से कम पता तो चला।