नई दिल्ली : मोदी सरकार को केंद्र में तीन साल पूरा होने को है। बीजेपी को 16 मई 2014 के दिन लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली थी और नरेंद्र मोदी ने 28 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। मोदी कैबिनेट की तीन साल पूरा होने के मौके पर आज अहम बैठक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना हैं। साथ ही तीन साल के कामकाज की पीएम मोदी समीक्षा भी करेंगे।

केंद्र सरकार तीन साल पूरा होने पर जश्न की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में इस मौके पर एक रैली को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पूरा होने पर मथुरा और दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में रैलियां की थी।

केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर सरकार द्वारा किए गए सभी कामों और सभी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 26 मई से 15 जून तक कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

बता दें कि जहां बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने को ‘तीन साल बेमिसाल’ बता रहे है। वहीं कांग्रेस ने इसे ‘तीन साल तीस तिकड़म’ बताया है। कांग्रेस ने 16 मई को ‘तीन साल तीस तिकड़म’ नाम का एक वीडियो भी जारी किया था।