Centuries

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य रखा था।भारत ने चौथे वनडे में श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिर एक शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया। विराट कोहली अब एकदिवसीय मैंचो में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट ने 29वां शतक लगाकर श्रीलंका के बल्लेबाज सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे स्थान पर हैं। पॉन्टिंग के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 30 शतक हैं तो वहीँ सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक हैं।

कोहली ने सिर्फ 185 पारियों में 29 शतक बनाए हैं, जबकि तेंदुलकर ने 265 और पोंटिंग ने 330 पारियों में 29 शतक बनाने का कारनामा किया था। कोहली सिर्फ 76 गेंदो में अपना यह शतक पूरा किया। आपको बता दें कि कोहली ने 185 पारियों में खेलते हुए 55 से अधिक के औसत से कुल 8477 रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक 44 अर्धशतक भी बनाए हैं।

रोहित-विराट ने जड़ा शतक-
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 85 गेंद में अपना 13वां शतक पूरा कर लिया। रोहित ने 88 गेंद में 104 रनों की पारी खेली। अपने शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के मारे। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने भी तेजी से रन बनाते हुए 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। मैच में रोहित और कोहली के बीच में 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई।

श्रीलंका की धरती पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाली टीम-
टीम इंडिया ने चौथे वनडे में 375 रनों के स्कोर के बाद श्रीलंका की धरती पर एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली विदेशी टीम बन गई है।श्रीलंकाई धरती पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था, जिसको 2009 में भारत ने ही बनाया था। श्रीलंका की धरती पर वनडे में बड़ा स्कोर करने वाली दूसरी विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था।