गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का किसी तरह का आरोप नहीं हैं। योगी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में ऐसा लगा कि जनता की सरकार है। यूपी के गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ेंगे। देश के विकास में कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

योगी ने कहा कि, ‘सरकार अनुसूचित जातियों के विकास के लिए काम किया है। किसानों के लिए बीमा योजना और सिंचाई योजना लाई है। नमामि गंगे को योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है।’ बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ और वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

न्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश के हर तबके को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। कौशल विकास से युवाओं को नई दिशा और नौकरियां मिलेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के कसयां में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

बता दें कि इससे पहले बृहस्पतिवार को योगी ने कुशीनगर में टीकाकरण की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री योगी अपने दौरे के पहले चरण में कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर बस्ती में जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और कालाजार के टीकाकरण की शुरुआत की। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री इस बीमारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।