वहाब रियाज

अब तक आपने ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर हर तरह के प्रोडक्ट्स को बिकते देखा होंगा। मगर बुधवार को एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-बे पर ब्रिकी के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज की फोटो डाल दी।

हालांकि बाद में कंपनी को गलती का एहसास हुआ, तो उसने वह पोस्ट डीलिट कर दी। हालांकि इससे पहले ही रियाज को खरीदने के लिए 610 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 30,000 रुपये) की बोली लग चुकी थी।

पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में पाकिस्तानी इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा कर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। मगर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज, किसी और वजह से ट्विटर पर ट्रेंड में हैं।

ऑस्ट्रेलियन यूजर ने डाला ई कॉमर्स साइट पर-
आपको बता दें वहाब रियाज को किसी ने ई कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए डाल दिया था। एक ऑस्ट्रेलियन यूजर ने वहाब रियाज की फोटो के साथ उसे ‘यूज्ड प्रोडक्ट’ बताकर बिक्री के लिए डाल दिया। इसके लिए एक शख्स ने 610 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की बोली भी लगा दी।

50 लोगों ने लगाई बोली-
साइट पर डालते ही कुछ ही देर में वहाब की ‘नीलामी’ की खबर ट्विटर पर दौड़ने लगी और जल्दी ही साइट को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसे हटा दिया गया। मगर जब तक साइट ने ऐसा किया तब तक 50 लोग वहाब की बोली लगा चुके थे।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद पैर में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए, वहाब रियाज 4 जून को भारत से हुए मैच में एड़ी में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने 8.4 ओवरों में 87 रन लुटाए थे और पाकिस्तान ये मैच हार गया था।