virat kohli

आईसीसी द्वारा अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर 2 टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उनके हमवतन और साउथ अफ्रीका के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर पॉल हैरिस ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम इस मामले में घसीटा है.

हैरिस ने ट्विटर पर कहा कि ‘भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जब विराट कोहली मैदान पर जोकर की तरह बर्ताव कर रहे थे, तब आईसीसी कहां थी. तब तो ICC ने कुछ नहीं किया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की. शायद आईसीसी को रबाडा या दक्षिण अफ्रीका की टीम से कोई समस्या है.’

आपको बता दें कि सोमवार को आईसीसी ने कैगिसो रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया था. दरअसल, पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के पहले दिन स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करने के बाद रबाडा के जश्न मनाने के तरीके पर आईसीसी की नजर थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आउट करने के बाद रबाडा का आक्रामक रुख सुर्खियों में रहा. रबाडा ‘यस-यस’ कर स्मिथ की दिशा में दौड़े थे. स्मिथ उसी दिशा में थे और ऐसे में रबाडा का कंधा स्मिथ से जा टकराया था.

मैच रेफरी जेफ क्रो ने 22 साल के रबाडा को आईसीसी के अनुशासन नियम के लेवल 2 का दोषी पाया. रबाडा को इससे तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले और जुर्माने के तौर पर मैच फीस की 50 प्रतिशत राशि काटी गई.

रबाडा के खाते में 3 डिमेरिट अंक जुड़ते ही इस साल उनके डिमेरिट प्वाइंट्स की संख्या 8 हो गई. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 24 महीने में 8 डिमेरिट अंक होने पर किसी खिलाड़ी पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता है. जुबानी लड़ाई के लिए खिलाड़ी को सिर्फ एक डिमेरिट अंक दिया जाता है, लेकिन शारीरिक संपर्क आईसीसी के लेवल 2 अपराध के तहत आते हैं.

रबाडा की मैच फीस से और 15 प्रतिशत राशि काटी गई. वह इसी टेस्ट के तीसरे दिन डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर गुस्से में चीखते हुए उनके करीब पहुंच गए थे. इस वजह से रबाडा को एक और डिमेरिट प्वाइंट मिला, जिससे उनके खाते में कुल 9 डिमेरिट अंक जमा हो गए.