राहुल गांधी

अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले, नोटबंदी के बाद अब राहुल गांधी ने एनडीए सरकार की नीतियों को लेकर तंज कसा है। राहुल ने एक फनी वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक लड़का और लड़की किसी रेस्तरां में पैसों की लेन-देन करते दिख रहे हैं। राहुल ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है ‘NDA की गरीबों की हित वाली नीति’

आपको बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए लिखा कि, ‘थोड़े समय के राजनीतिक फायदे के लिए पीएम मोदी ने पीडीपी से गठबंधन किया, जो देश की सुरक्षा पर भारी पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल फायदे के कारण देश को रणनीतिक नुकसान हुआ और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी’

राहुल गांधी ने ट्विटर पर नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के आंकड़ों से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए गुरुवार को भी राहुल ने ट्वीट से चुटकी लेते हुए लिखा था कि, ‘सरकार नोटों की गिनती करने के लिए गणित के शिक्षकों को तलाश रही है, इच्छुक लोग PMO से संपर्क कर सकते हैं।’

बता दें कि बुधवार को जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल संसद की वित्त मामलों की स्थाई समिति के सामने पेश हुए तो ज्यादातर सदस्यों ने उनसे यही सवाल पूछा कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक के पास कितने रुपये आए। उर्जित पटेल ने सदस्यों को बताया था कि नोटबंदी के समय 17.7 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा बाजार में थी, जिसमें से ज्यादातर 500 और 1000 रुपये के नोट थे।