नई दिल्ली, कल यानी शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे। यहाँ राहुल गांधी बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते जिन बच्चों की मौत हो गयी थी, उनके परिजनों से मिलेंगे।

आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने पर कांग्रेस का एक डेलीगेशन दिल्ली से गोरखपुर गया था, जिसमें वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आरपीएन सिंह और राज बब्बर शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ सरकार को कसूरवार ठहराया था।

घटना के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। अब राहुल गांधी का गोरखपुर जाना मामले को और तूल दे सकता है। हालांकि, घटना पर गोरखपुर के डीएम की जांच रिपोर्ट आ गयी है। उसमें उन्होंने बच्चों की मौत के लिए बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल और दूसरे डॉक्टर्स को दोषी ठहराया है।

डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स और ऑक्सीजन यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर सतीश ने इसमें लापरवाही बरती है।

आपको बता दें कि 11 अगस्त को बीआरडी अस्तपाल में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित करीब 30 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद हर दिन ये मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और अब तक करीब 70 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि, सरकार लगातार ये दावा करती रही कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई है।