ramnath kovind

कानपुर में बीजेपी द्वारा लगाई गई होर्डिंग विवादों में आ गई है। इस होर्डिंग में राष्ट्रपति को नीचे रखा गया है वहीँ उनके नाम के आगे महामहिम के स्थान पर माननीय लिखा हुआ है। इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व् मुख्यमंत्री को ऊपर रखा गया है।

जब होर्डिंग को फेस बुक पर अपलोड किया गया तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गयी। कानपुर के किदवाई नगर के ब्लाक में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा यह होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द्र को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है। इस होर्डिंग में लोगों को कई खामिया नजर आई। इस होर्डिंग में सबसे ऊपर बीजेपी के बड़े चेहरे हैं।

उन चेहरों के नीचे लिखा है “दलित समाज के चिन्तक एंव कानपुर के गौरव ” और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व् मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की बड़ी तश्वीर लगी है। इसके बाद बीच में बड़े अक्षरों से लिखा है माननीय रामनाथ कोविन्द्र जी को राष्ट्रपति बनने पर हार्दिक बधाई। महामहिम राष्ट्रपति की तस्वीर को बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ लगाया गया है। इस होडिंग को फेस बुक पर अपलोड करने वाले सुनील कनौजिया का कहना है कि यह कही न कही सर्वोच्च पद के साथ मजाक किया गया है।

मैंने यहाँ से निकलते हुए यह होर्डिंग देखा तो यह देख मुझे लगा देश के सर्वोच्च पद के साथ भाजपा द्वारा मखोल बनाने की कोशिश की गई है। यह संवैन्धानिक पद है और यह गैर राजनैतिक पद होता है।

राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है और गैर राजनैतिक पद है। लेकिन बीजेपी की यह होर्डिंग बता रही है कि यह पद भी उनका है और उनके नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के सर्वोच्च नागरिक से ऊपर है। गौतलब है कि देश में दो पद ऐसे होते है राष्ट्रपति और राज्यपाल जिन्हें महामहिम के नाम से संबोधित किया जाता है। इस राजनैतिक दल ने खुद का भी मजाक बनाया और देश के सर्वोच्च पद का भी मजाक बनाया है। इन्होंने दलितों के नाम पर राजनीति की और महामहिम रामनाथ कोविन्द्र को राष्ट्रपति बनाया।